AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

2 मार्च 2019

4:13:18 pm
931359

ईरानी सीमा सुरक्षाबल के जवानों की आज़ादी के लिए अधिक प्रयास करेंगेः पाकिस्तान

पाकिस्तान ने ईरान के सीमा सुरक्षाबल के जवानों की आज़ादी के लिए प्रयास तेज़ करने पर बल दिया है।

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि उनका देश ईरान के अपहरित सीमा सुरक्षाबल के जवानों की आज़ादी के लिए प्रयास तेज़ कर रहा है।

एक टीवी चैनेल को इन्टरव्यू देते हुए उन्होंने क्षेत्र के हालिया परिवर्तनों और ईरान के साथ पाकिस्तान के संबन्धों का उल्लेख किया।  पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद, ईरान के अपहरित सीमा सुरक्षाबल के अन्य जवानों को आज़ाद कराने के लिए कोशिश जारी रखेगा।  उन्होंने इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ सुरक्षा क्षेत्र में सहकारिता पर बल देते हुए कहा कि ईरान और पाकिस्तान की संयुक्त सीमा पर कुछ आतंकवादी तत्व मौजूद हैं जिनका मुख्य उद्देश्य, तेहरान तथा इस्लामाबाद के मैत्रीपूर्ण संबन्धों को बिगाड़ना है।  शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि यह विषय ईरान से छिपा नहीं है।

ज्ञात रहे कि 15 अक्तूबर 2018 को दक्षिण पूर्वी ईरान के मीरजावा नामक सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवादी गुट ने ईरानी सीमा सुरक्षाबल के जवानों का अपहरण कर लिया था जिनको वे पाकिस्तान की सीमा में ले गए थे।  ईरान और पाकिस्तान के संयुक्त प्रयासों के बाद सीमा सुरक्षाबल के 5 जवानों को स्वतंत्र कराया जा चुका है।