AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

27 फ़रवरी 2019

3:58:00 pm
930933

अमरीका, सीरिया से बाहर निकलेः माॅस्को व दमिश्क़ की मांग

रूस और सीरिया ने बल देकर कहा है कि अमरीकी सैनिकों को सीरिया से निकलना चाहिए और दक्षिण पूर्वी सीरिया की रुकबान छावनी ख़ाली करने संबंधी माॅस्को व दमिश्क़ की योजना को लागू करना चाहिए।

स्काई न्यूज़ के अनुसार रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले रूस व सीरिया के संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों देशों के बलों ने, रुकबान छावनी से शरणार्थियों को स्थानांतरित करने और उन्हें एक नया जीवन शुरू करने के लिए इस छावनी से दूसरे स्थानों तक ले जाने वाली बसों को तैयार कर दिया है। बयान में अमरीका से मांग की गई है कि वह अवैध रूप से सीरिया में मौजूद अपने सैनिकों को इस देश से बाहर निकाले।

 

सीरिया की हमीमीम छावनी में रूस के शांति केंद्र ने पिछले महीने घोषणा की थी कि रुकबान छावनी, तन्फ़ के क्षेत्र में स्थित अमरीका की सैन्य छावनी के निकट होने और वहां तक सीरियाई सरकार की पहुंच न होने के कारण आतंकियों के शरण स्थल में बदल चुकी है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने दिसम्बर 2018 में इस बात का दावा करते हुए कि सीरिया में आतंकी गुट दाइश को पराजय हो गई है, कहा था कि सीरिया से सभी दो हज़ार अमरीकी सैनिक निकल जाएंगे किंतु हाल ही में उन्होंने कहा कि दो सौ अमरीकी सैनिक, शांति रक्षक बल के रूप में सीरिया में बाक़ी रहेंगे।