AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

25 फ़रवरी 2019

5:11:36 pm
930656

पाकिस्तान पर ओवैसी का ज़बरदस्त हमला, जैशे मुहम्मद नहीं तुम जैशे शैतान हो

भारत नियंत्रित जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ़ के जवानों पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हैदराबाद से सांसद और अखिल भारतीय मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमले के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ वहां की सेना और ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को ज़िम्मेदार ठहराया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। यह हमला पूरी तरह से पाकिस्तान की सरकार, सेना और आईएसआई की योजना का हिस्सा था।

श्री असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारे 40 जवानों को मारने और हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन को मैं यह बताना चाहूंगा कि तुम जैशे मुहम्मद नहीं हो बल्कि जैशे शैतान हो।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुहम्मद का सिपाही किसी की हत्या नहीं करता। वह मानवता के लिए दयालु है। तुम जैशे शैतान और  जैशे इबलिस हो।

ज्ञात रहे कि जैश अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है सेना। 

उन्होंने कहा कि मसऊद अज़हर, तुम एक मौलाना नहीं हो बल्कि शैतान के अनुयायी हो। यह लश्करे तैयबा नहीं, लश्करे शैतान है।

ज्ञात रहे कि 14 फ़रवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ़ के क़ाफिले पर आत्मघाती हमले में 40 जवान मारे गये थे। हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैशे मुहम्मद ने स्वीकार की थी।