AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

22 फ़रवरी 2019

2:40:13 pm
930225

पाकिस्तानः ज़ाहेदान आतंकी हमले की निंदा करते हैं, ईरान से हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि इस्लामाबाद ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान में होने वाले आतंकी हमले के बारे में इस्लामी गणतंत्र ईरान के साथ हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है।

शाह महमूद क़ुरैशी ने पाकिस्तान के टीवी चैनल दुनिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने ज़ाहेदान आतंकी हमले की निंदा करता है और हम इस बारे में तेहरान से संपर्क बनाए हुए हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से उनकी विस्तार से बातचीत हुई और पाकिस्तान से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हमने तेहरान भेजा है जिसने पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स के अधिकारियों से भी मुलाक़ातें की हैं।

शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि ईरान और पाकिस्तान ने संयुक्त सहयोग पर सहमति की है और इस्लामाबाद सरकार ईरान की चिंताओं को निश्चित रूप से दूर और मतभेद को हल करेगी।