AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

20 फ़रवरी 2019

5:28:04 pm
929951

दाइश में शामिल महिला की नागरिकता रद्द

सीरिया जाकर आतंकवादी गुट दाइश में शामिल होने और फिर लंदन वापस जाने की इच्छा व्यक्त करने वाली ब्रिटिश महिला शमीमा बेगम की नागरिकता रद्द कर दी गयी।

दा गार्डियन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार गृह सचिव साजिद जावेद ने शमीमा बेगम के परिजनों को पत्र भेजकर सूचना दी कि वह दाइश में शामिल होने वाली ब्रिटिश नागरिक शमीमा बेगम की नागरिकता रद्द करने का आदेश जारी कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शमीमा बेगम के माता पिता का संबंध बांग्लादेश से है किन्तु वह इस देश की नागरिकता प्राप्त करें। दूसरी ओर शमीमा बेगम ने ब्रिटिश अधिकारियों के फ़ैसले को खेदजनक क़रार दिया है। उन्होंने आईटीवी न्यूज़ को बताया कि मुझे नहीं मालूम कि मैं क्या कहूं, मुझे ऐसा लगता है कि उक्त फ़ैसला मेरे और मेरे बच्चे के लिए बहुत ही अनुचित है।

ज्ञात रहे कि शमीमा बेगम और उनकी साथी उस समय ख़बरों की सुर्ख़ियों में थीं जब वह 15 साल की उम्र मे पूर्वी लंदन के क्षेत्र बेथनल ग्रीन से अपनी दोस्तों के साथ भाग खड़ी हो गयीं।

उनके फ़रार होने से एक साल पहले उन्हीं के स्कूल से संबंध रखने वाली एक और लड़की शरमीमा बेगम भी फ़रार होकर आतंकवादी गुट दाइश में शामिल हो गयीं थीं। ब्रिटेन से फ़रार हतोने के बाद ब्रिटिश समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वह अपने देश वापस जाना चाहती हैं।