AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

19 फ़रवरी 2019

1:49:40 pm
929764

ईरान से संबंध हमारे लिए बहुत अधिक अहम हैंः पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम कभी यह सोच भी नहीं सकते कि ईरान से संबंध कम करने के मूल्य पर सऊदी अरब के साथ संबंध विस्तृत करें और हमारे लिए ईरान से संबंधों का विशेष स्थान है।

शाह महमूद क़ुरैशी एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि उनकी सरकार ईरान के साथ संबंध विस्तार का संकल्प रखती है और तेहरान के साथ संबंधों की मज़बूती को पाकिस्तान में विशेष महत्व हासित है। उन्होंने सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान की पाकिस्तान यात्रा और पाकिस्तान सरकार की विदेश नीति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित रूप से सऊदी पक्ष, ईरान के साथ पाकिस्तान के निकट संबंधों से अनभिज्ञ नहीं है। क़ुरैशी ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने बात की थी जिसमें उन्होंने अपहृत ईरानी सीमा सुरक्षा बलों की स्थिति के बारे में चिंता जताई थी जो अब भी आतंकियों के क़ब्ज़े में हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान से नाराज़गी नहीं जताई थी।

 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि पांच ईरानी सीमा सुरक्षा बलों की रिहाई के लिए पाकिस्तान ने भूमिका निभाई है और हम हर स्तर पर ईरानी पक्ष के साथ सहयोग के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान के साथ उनके देश के अच्छे संबंध परस्पर विश्वास पर आधारित हैं, बताया कि हमने हाल ही में ईरान को अहम सूचनाएं दी हैं। शाह महमूद क़ुरैशी ने सीस्तान व बलोचिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमले पर एक बार फिर दुख प्रकट करते हुए कहा कि ईरान के साथ हमारा किसी भी बात पर मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमारी समस्याएं, ईरान के साथ हमारे मामलों की तरह नहीं हैं और हम हमेशा ईरान के साथ खड़े हैं।