AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

18 फ़रवरी 2019

1:05:56 pm
929606

इमरान ख़ान का खूब उड़ा मज़ाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा कि जब ड्राइवर ही बनना था तो प्रधानमंत्री क्यों बने?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के 'ड्राइवर' बने तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा उनका मज़ाक।

सऊदी अरब की आले सऊद सरकार के युवराज मोहम्मद बिन सलमान इस देश की जनता के भारी विरोध के बावजूद पाकिस्तान के दौरे पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान में 20 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान भी किया। रविवार को बिन सलमान इस्लामाबाद पहुंचे तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान स्वयं उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। यही नहीं इमरान खान ने ख़ुद सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान की गाड़ी चलाई और उन्हें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हाउस तक ले गए। इमरान खान के द्वारा बिन सलमान की गाड़ी चलाने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और उनका न केवल पाकिस्तान की जनता ने मज़ाक बनाया बल्कि दुनिया भर के लोगों ने यह पूछा कि “ख़ान साहब जब आपको को सऊदी युवराज का ड्राइवर ही बनना था तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री क्यों बने?”

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के साथ 20 अरब डॉलर के समझौतों का ऐलान किया है। इनमें ग्वादर के क़रीब एक तेल रिफ़ायनरी में 8 अरब डॉलर का निवेश भी शामिल है। बिन सलमान के सम्मान में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री निवास में ख़ास डिनर का आयोजन भी किया गया था। उनकी सुरक्षा में करीब 123 सऊदी अरब रॉयल गार्ड्स तैनात किए गए थे, जबकि पाकिस्तान सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए थे, जब वे अपने विशेष विमान से इस्लामाबाद आ रहे थे, उस वक्त चार पाकिस्तानी फाइटर जेट्स बोइंग 787 उनके जहाज़ को सुरक्षा के घेरे में लेकर चल रहे थे।