AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

18 फ़रवरी 2019

1:03:08 pm
929603

प्रदर्शनों की छाया में सऊदी युवराज की पाकिस्तान यात्रा

सऊदी युवराज बिन सलमान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रविवार को पाकिस्तान पहुंचे थे।

इससे पहले समाचारिक सूत्रों ने एलान किया था कि सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान एशियाई देशों की यात्रा के पहले चरण में पाकिस्तान पहुचेंगे।  12 हज़ार से अधिक सुरक्षाकर्मी सऊदी युवराज की सुरक्षा में लगे हुए हैं।  हालांकि पाकिस्तान की सरकार ने बिन सलमान के स्वागत के लिए इस्लामाबाद की सड़को को सजाया है किंतु बहुत से पाकिस्तानी सऊदी युवराज की पाकिस्तान यात्रा का विरोध कर रहे हैं।  यह विरोध उनकी यात्रा से पहले ही आरंभ हो चुका है।  हालिया दिनों में जनता के विरोध प्रदर्शनों के कारण ही सऊदी युवराज की पाकिस्तान यात्रा में एक दिन का विलंब हुआ।  वैसे इससे पहले भी कई देशों की यात्रा में सऊदी युवराज बिन सलमान के आगमन का विरोध किया गया है।  अधिकांश लोग सऊदी युवराज की उन युद्धोन्मादी नीतियों के कारण उनका विरोध कर रहे हैं जो उन्होंने यमन सहित कई देशों में अपना रखी हैं।  पाकिस्तान का आम जनमत अपने देश के आंतरिक मामलों में अरब देशों के हस्तक्षेप का विरोध करता आया है।

जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब और कुछ दूसरे अरब देश अपने लक्ष्य साधने के लिए पाकिस्तान को प्रयोग करना चाहते हैं।  यह नीति पाकिस्तान पर आर्थिक, राजनैतिक और सुरक्षा की दृष्टि से नकारात्मक प्रभाव डालेगी।  पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि सऊदी युवराज उनके देश में 20 अरब डाॅलर का पूंजीनिवेश कर रहे हैं।  कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत बिन सलमान के स्वागत पर जिस प्रकार धड़ल्ले से पैसा ख़र्च किया जा रहा है उसका किसी भी प्रकार से औचित्य पेश नहीं किया जा सकता।  इसके आलोचकों का कहना है कि इस समय इमरान ख़ान सरकार की आर्थिक बचत की नीति कहां चली गई।  पाकिस्तान के उम्मत नामक समाचारपत्र ने लिखा है कि इमरान ख़ान की सरकार सऊदी युवराज के अतिरिक्त 1100 अन्य लोगों की भी मेज़बानी में खुलकर फ़ुज़ूलख़र्ची कर रही है जिसे किसी भी प्रकार से उचित नहीं कहा जा सकता।  राजनैतिक टीकाकारों का कहना है कि बिन सलमान की एशियाई देशों की यात्रा का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलेंगे क्योंकि इस चरण की पहलीं यात्रा में ही उन्हें भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है।