AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

15 फ़रवरी 2019

3:51:05 pm
929223

ईरान एक स्वाधीन देश है, पाकिस्तान को यमन विवाद में झोंकने की साज़िश नहीं हो रही हैः शाह महमूद क़ुरैशी

पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान को यमन विवाद में झोंकने का प्रयास या साज़िश नहीं की जा रही है, दुर्भाग्य से अच्छे कामों को भी संदेह की नज़र से देखा जाता है।

इस्लामाबाद में प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने बल दिया कि यदि किसी को चिंता है उसे मन और दिल से निकाल दे।

शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि ईरान एक स्वाधीन देश है और उसको तथाकथित इस्लामी सैन्य गठबंधन में शामिल करने के लिए पाकिस्तान की वकालत की आवश्यक नहीं है।

ज्ञात रहे कि उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ सहित लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों द्वारा यमन में दी जा रही मानव त्रासदी की चेतावनी के बावजूद सऊदी अरब अपने कुछ अरब देशों की सहायता और अमेरिका एवं इस्राईल की मदद से यमन पर हर दिन बमबारी कर रहा है।

सऊदी अरब ने 26 मार्च से यमन पर हमले के साथ साथ इस देश की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है।

यमन पर सऊदी अरब के हमलों में अब तक 14000 से ज़्यादा यमनी नागरिक हताहत, दसियों हज़ार घायल और दसियों लाख बेघर हुए हैं।

सऊदी अरब के अतिक्रमण के नतीजे में यमन को खाद्य और दवाओं के गंभीर संकट का सामना है।

सऊदी अरब और उसके घटक यमन पर व्यापक स्तर पर हमले के बावजूद, यमनी जनता के प्रतिरोध की वजह से अपना लक्ष्य नहीं साध पाए हैं।