AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

15 फ़रवरी 2019

3:41:17 pm
929215

बिन सलमान का पाकिस्तान दौरा, सेना ने सुरक्षा ज़िम्मेदारी हाथ में ले ली

सऊदी क्राउन प्रिंस बिन सलमान के निकट पाकिस्तान दौरे के अवसर पर पाकिस्तानी सेना ने उनकी जान की रक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध अपने हाथ में ले लिए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के इस्लामाबाद दौरे के विरुद्ध पाकिस्तानी जनता के व्यापक विरोधों के बावजूद वह शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं।

सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा के सारे प्रबंध पाकिस्तानी सेना के ज़िम्मेद है और पाकिस्तानी सेना ने सभी ज़मीनी और हवाई सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अपने हाथ में ले ली है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने स्थिति पर नज़र रखने के लिए गृहमंत्रालय की इमारत में एक कंट्रोल रूप स्थापित किया है जहां वह बिन सलमान के रुकने के स्थान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नज़र रखेगी।

इसके अतिरिक्त सेना की विशेष टुकड़ी के 12 हज़ार सैनिक इस्लामाबाद और रावलपिंडी में तैनात हैं ताकि वह तरह से संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखें।

सूत्रों का कहना है कि बिन सलमान के विमान के पाकिस्तानी वायु सीमा में आने से लेकर हवाई अड्डे पर उसके उतरने तक के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना के युद्धक विमान उसे अपने घेरे में लिए रहेंगे।

यह ऐसी स्थिति में है कि सऊदी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की 6 सदस्यीय टीम ने पहले ही पाकिस्तान का दौरा करके बिन सलमान के दौरे के बारे में सुरक्षा कार्यवाहियों की जाएज़ा लिया है।