AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

9 फ़रवरी 2019

2:09:17 pm
928341

सुरक्षा परिषद ने किया लेबनान की नई सरकार का स्वागत

संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने लेबनान में नई सरकार के गठन का स्वागत किया है।

सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार की रात एक बयान जारी करके लेबनान में नई सरकार के गठन का स्वागत किया है।  इस बयान में नई सरकार से मांग की गई है कि वह हर प्रकार के मतभेदों से बचते हुए लेबनान के बारे में सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करवाए।

राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने लेबनान के विभिन्न राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के साथ अपना सहयोग जारी रखें ताकि लेबनान के सामने खड़ी नाना प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़े।  सुरक्षा परिषद ने नई सरकार से यह भी मांग की है कि वह अपने सुधार कार्यक्रम विशेषकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान को जारी रखे।

ज्ञात रहे कि 9 महीने के अंतराल के बाद 31 जनवरी 2019 को लेबनान में नई सरकार का गठन किया गया जिसके 30 सदस्य हैं।  विशेष बात यह है कि अमरीकी सरकार लेबनान में सरकार गठन से चिंतित है और वह वहां की सरकार को अस्थिर करने के भरसक प्रयास कर रही है ताकि इस्लामी प्रतिरोध को अधिक से अधिक कमज़ोर किया जा सके।