AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

6 फ़रवरी 2019

1:24:30 pm
927963

सीरिया के विदेश मंत्री की तेहरान यात्रा, सीरिया के ताज़ा हालात पर विचार विमर्श

इस्लामी गणतंत्र ईरान, आतंकवाद व चरमपंथ से संघर्ष में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा और वह इस संयुक्त ख़तरे से निपटने के लिए क्षेत्रीय देशों और विश्व समुदाय से पूर्ण रूप से सहयोग के लिए तैयार है।

सीरिया के विदेश मंत्री की तेहरान यात्रा के दौरान उनके ईरानी समकक्ष से वार्ता में एक बार इस विषय पर बल दिया गया। इसके साथ ही सीरिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के विशेष दूत गियर पीटरसन ने भी मंगलवार को तेहरान की यात्रा की और ईरानी विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से वार्ता की। ये दोनों यात्राएं एेसे समय में हुई हैं जब 14 फ़रवरी को रूस के सूची शहर में सीरिया के बारे में ईरान, रूस और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों की त्रिपक्षीय बैठक आयोजित होने वाली है।

 

तकफ़ीरी आतंकवाद से संघर्ष में ईरान व सीरिया के सहयोग ने क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एेसी उपलब्धियां अर्जित की हैं जिनका इन्कार नहीं किया जा सकता। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक सीरिया में सुरक्षा का संकट ख़त्म नहीं हो जाता। इसी परिप्रेक्ष्य में सीरिया के विदेश मंत्री ने तेहरान में अपनी वार्ताओं में बल देकर कहा कि ईरान के सैन्य सलाहकार, आतंकवाद से संघर्ष के लिए सीरिया की सरकार के औपचारिक निमंत्रण पर इस देश में मौजूद हैं और दमिश्क़, अपनी धरती पर मौजूद ईरानी बलों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए कटिबद्ध है।

 

ईरान की दृष्टि में सीरिया संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है और केवल राजनैतिक मार्गों से ही इसे सुलझाया जा सकता है। क्षेत्र और विश्व स्तर के प्रभावी पक्ष भी इस वास्तविकता को समझ चुके हैं कि सीरिया में शांति, सुरक्षा व स्थिरता की बहाली का एकमात्र मार्ग, आतंकवाद का संपूर्ण सफ़ाया है और इस लक्ष्य को व्यवहारिक बनाने के लिए ज़रूरी है कि सभी देश, सीरिया की संप्रभुता, स्वाधीनता और अखंडता का सम्मान करें।