AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

6 फ़रवरी 2019

1:20:15 pm
927961

ईरान-पाकिस्तान संबंध, पड़ोसी देशों के संबंधों से ऊपर हैंः पाकिस्तानी राजदूत

ईरान के पाकिस्तान की नई राजदूत ने तेहरान के साथ इस्लामाबाद के संबंधों को दो पड़ोसी देशों के संबंधों से ऊपर क़रार देते हुए द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक सहयोग के विस्तार पर बल दिया है।

तेहरान में पाकिस्तान की नई राजदूत रफ़अत मसऊद ने इर्ना से बात करते हुए ईरान में इस्लामी क्रांति की सफलता की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ईरानी जनता और सरकार को बधाई देते हुए कहा कि ईरान और पाकिस्तान के बीच गहरा और मैत्रीपूर्ण रिश्ता हमेशा बाक़ी रहेगा और यह संबंध दिन प्रतिदिन मज़बूत होते जाएंगे।

पाकिस्तानी राजदूत ने जो ईरान में पाकिस्तान की पहली महिला राजदूत हैं, ईरानी समाज में महिलाओं की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि खेद की बात यह है कि विदेशियों के ग़लत प्रोपेगेंडों की वजह से कुछ देशों की जनता यह समझती है कि ईरान में महिलाओं को स्वतंत्रता प्राप्त नहीं है।

तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि ईरान में महिलाएं सभी महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर कार्यरत हैं।