AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

6 फ़रवरी 2019

1:15:21 pm
927956

सीरिया की शांति और सुरक्षा, ईरान का महत्वपूर्ण क्षेत्रीय लक्ष्य हैः राष्ट्रपति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि सीरिया में शांति और स्थिरता की पूर्ण स्थापना, ईरान के महत्वपूर्ण क्षेत्रीय लक्ष्यों में है।

तेहरान के दौरे पर आए सीरिया के विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने बुधवार को राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने ईरान और सीरिया के संबंधों को मैत्रीपूर्ण और बहुत ही मज़बूत क़रार देते हुए कहा कि यह संबंध इस समय हर चरण से अधिक मज़बूत और मधुर हैं।

उनका कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के क्षेत्रीय लक्ष्यों और उसकी विदेश नीति की प्राथमिकताओं में से एक, सीरिया में पूर्ण रूप से शांति और स्थिरता की स्थापना है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में सीरियाई जनता और सरकार की सफलताओं पर बधाई पेश करते हुए कहा कि अमरीका के नेतृत्व में अंजाम दी गयी साज़िशों के मुक़ाबले में सीरिया की सफलता, सीरिया की जनता के साथ पूरे क्षेत्र के राष्ट्रों की सफलता है।

उनका कहना था कि समस्याओं पर विजय प्राप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग और महत्वपूर्ण समन्वय आवश्यक है। सीरिया के विदेशमंमत्री वलीद अलमुअल्लिम ने भी इस मुलाक़ात में ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता की 40वीं वर्षगांठ की बधाई पेश करते हुए आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध में सीरियाई जनता का साथ देने पर ईरान की जनता और सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंनेक हा कि सीरिया की संप्रभुता की रक्षा के संबंध में इस्लामी गणतंत्र ईरान का सैद्धांतिक दृष्टिकोण बहुत सराहनीय है।

सीरिया के विदेशमंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सिद्ध कर दिया कि वह अमरीकी षड्यंत्रों को विफल बनाने की क्षमता रखता है, कहा कि दुश्मनों को पराजित करने में ईरान की सफलता सीरिया सहित पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सफलता है।