AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

2 फ़रवरी 2019

6:45:51 pm
927441

तेहरान- इस्लामाबाद संबंधों को और अधिक विस्तृत होना चाहिएः राष्ट्रपति रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि तेहरान और इस्लामाबाद के संबंध महत्वपूर्ण हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग पहले से अधिक विस्तृत होने चाहिए ।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने पाकिस्तान के लिए ईरान की गैस पाइप लाइन योजना को दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण योजना क़रार दिया और आशा व्यक्त की कि पाकिस्तानी अधिकारियों के प्रयास से इस योजना पर शीघ्र अमल शुरु होगा।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस बात पर बल देते हुए कि ईरान और पाकिस्तान की सीमाओं को शांति की सीमाएं होनी चाहिए, दोनों देशों की सीमाओं की सुरक्षा तथा पाकिस्तान की धरती पर बंधक बने ईरानी सीमा सुरक्षा बल के जवानों की रिहाई के लिए अधिक प्रयास किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर पाकिस्तान की नई राजदूत ने पाकिस्तान और ईरान के बीच सहयोग और बहुपक्षीय सहयोग की मज़बूत को आवश्यक क़रार दिया और कहा कि पाकिस्तान, ईरान से लगी अपनी सीमाओं की सुरक्षाा की गैरेंटी देता है।

उधर राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान और अंकारा के बीच गहरे और मज़बूत संबंधों को दोनों देशों और क्षेत्रीय देशों के हित में क़रार दिया।

उन्होंने शनिवार को तेहरान में तुर्की के नये राजदूत का प्रत्ययपत्र स्वीकार करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध रणनैतिक हैं। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन, यमन, म्यांमार सहित क्षेत्रीय और इस्लामी मामलों में ईरान और तुर्की के समान दृष्टिकोण तथा सहयोग की अपार संभावनाएं, दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रगाढ़ के लिए बेतहरीन अवसर हैं।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने सीरिया संकट के समाधान के लिए तेहरान, मास्को और अंकारा के बीच सहयोग की ओर संकेत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ईरान, रूस और तुर्की, सीरिया जैसे क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए एक साथ खड़े हैं और यह वह बिन्दु है जो दो देशों के बीच संबंधों में बहुत कम ही मिसाल मिलती है।

दूसरी ओर राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि तेहरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध,दुनिया से ईरान के संबंधों को प्रभावित नहीं कर सकते।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को तेहरान में क्रोएशिया के नये राजदूत ड्रैगा श्टैनबोग का प्रत्ययपत्र स्वीकार करते हुए ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज दुनिया और अंतर्राष्ट्रीय संगठन वाइट हाऊस की इस कार्यवाही की निंदा कर रहे हैं और निसंदेह ईरान इस मामले से गुज़र जाएगा।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि आज दुनिया को एसे वाइट हाऊस और उसके अधिकारियों का सामना है जिन्हें उनके ही महत्वपूर्ण गुप्तचर और सुरक्षा अधिकारी स्वीकार नहीं करते।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि यूरोपीय संघ ने ईरान से वित्तीय लेनदेन के बारे में पहला क़दम बहुत विलंब से उठाया। उन्होंने कहा कि ईरान को इस बात से ख़ुशी है कि यूरोपीय संघ ने यह दिखा दिया कि वह अमरीका के क्रोधित चेहरे के सामने स्वाधीनता का प्रदर्शन कर सकता है।

उधर राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि वेनेज़ुएला की जनता, सरकार करे साथ एकता का प्रदर्शन करके तथा डटकर, अमरीका के नये षड्यंत्रों को विफल बना देगी।उन्होंने शनिवार को तेहरान में वेनेज़ुएला के नये राजदूत का प्रत्ययपत्र स्वीकार करते हुए कहा कि अमरीका ने वेनेज़ुएला की सरकार और राष्ट्र के विरुद्ध नया षड्यंत्र शुरु किया है।उन्होंने कहा कि अमरीकी मुख्य रूप से जनता और देशों की समस्त स्वतंत्र क्रांतियों के विरोधी हैं और स्वतंत्र देशों और उनकी क्रांतियों का दमन करके दुनिया पर अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने एक बार फिर वेनेज़ुएला की क़ानूनी सरकार के समर्थन की एक फिर घोषणा करते हुए कहा कि वेनेज़ुएला की क़ानूनी सरकार से राष्ट्र की एकजुटता इस देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।