AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

25 जनवरी 2019

1:53:46 pm
926322

हिज़्बुल्लाह के प्रीसिजन मीज़ाईल से घबराए इस्राईल ने फ़्रांस का दामन थामा

लेबनान के प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के प्रीसिजन मीज़ाईल से घबराए इस्राईल ने फ़्रांस के ज़रिए लेबनान को इस मीज़ाईल के अंजाम की ओर से झूठी धमकी देने की कोशिश की।

इस्राईली मीडिया के अनुसार, बुधवार को पेरिस में इस्राईली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन और उनके फ़्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रोन के बीच मुलाक़ात में हिज़्बुल्लाह के प्रीसिजन मीज़ाईल पर लंबी चर्चा हुयी।

यह बातचीत ऐसी स्थिति में हुयी है कि फ़्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन बैरूत का दौरे करने वाले हैं। इस बातचीत के दौरान ज़ायोनी वायु सेना के कमान्डर अमिकाल नोर्किन भी मौजूद थे।

ज़ायोनी प्रधान मंत्री नेतनयाहू द्वारा समन्वित क़दम के तहत ज़ायोनी राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने रिपोर्ट के अनुसार, हिज़्बुल्लाह के लंबे रॉकेट और मीज़ाईल तथा उन कोशिशों के संबंध में तेल अविव की चिंता जतायी जिसे इस्राईल ईरान और हिज़्बुल्लाह द्वारा मीज़ाईल की लक्ष्य साधने में सूक्ष्मता बढ़ाने का नाम देता है।

ज़ायोनी राष्ट्रपति ने उन सुरंगों के बारे में इस्राईल की चिंता ज़ाहिर की जिसके बारे में इस्राईल का कहना है कि उन्हें हिज़्बुल्लाह ने बनाया है।

ग़ौरतलब है कि सितंबर में हिज़्बुल्लाह प्रमुख सय्यद हसन नसरुल्लाह ने इस्राईल को चेतावनी दी थी कि अगर उसने लेबनान पर जंग थोपी तो उसे ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिलेगा जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। इसी तरह उन्होंने इस्राईल को हिज़्बुल्लाह के पास मौजूद प्रीसिजन रॉकेट के बारे में याद दिलाया था।

20 सितंबर 2018 के भाषण में सय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहा था कि तेल अविव शासन हिज़्बुल्लाह को प्रीसिजन रॉकेट की प्राप्ति से रोकने में नाकाम रहा।

उन्होंने कहाः "रोकने के लिए आप जो भी करें, मामला ख़त्म हो चुका है और प्रतिरोध ने प्रीसिजन और ग़ैर-प्रीसिजन रॉकेट तथा हथियारों की क्षमता हासिल कर ली है।"

सय्यद हसन नसरुल्लाह ने तेल अविव शासन को संबोधित करते हुए कहाः "आपकी हिज़्बुल्लाह को सूक्ष्मता से निशाना साधने वाले मीज़ाईल की प्राप्ति से रोकने की सारी कोशिश नाकाम हो गयी।"

पर्यवेक्षकों का मानना है कि इस्राईल, हिज़्बुल्लाह को रोकने में नाकाम होने के बाद, अब फ़्रांस के ज़रिए हिज़्बुल्लाह पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।