AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

24 जनवरी 2019

7:19:58 pm
926241

हिज़्बुल्लाह की मदद से लेबनानी सेना ने पकड़ा इस्राईली जासूस, हमास के कमांडर की कार में किया था बम धमाका...

हिज़्बुल्लाह के ख़ुफ़िया विभाग की मदद से लेबनानी सेना ने हमास के कमांडर की हत्या के प्रयास में शामिल इस्राईल की जासूसी एजेंसी मोसाद के एजेंट को धर दबोचा है।

इस्राईली सेना द्वारा मोसाद के जासूस की गिरफ़्तारी इस्राईली साज़िशों का पर्दाफ़ाश करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि समझी जा रही है।

इसके अलावा, लेबनानी सेना ने देश में सैन्य ठिकानों पर आतंकवादी हमलों की साज़िश रच रहे दाइश के एक नेटवर्क का भंडोफोड़ कर दिया।

पिछले साल फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोधी संगठन हमास के लेबनान में कमांडर मोहम्मद हमदान एक जान लेवा हमले में उस वक़्त बाल बाल बच गए थे, जब उनकी कार की अगली सीट में लगे बम में धमाका हो गया था।

इस्राईल के इस आतंकवादी हमले में हमदान आंशिक रूप से घायल हो गए थे।

इस्राईली जासूस ने स्वीकार किया है कि वह 2014 से मोसाद के लिए काम कर रहा है और उसे हमदान की गतिविधियों पर नज़र रखने और उनकी हत्या का काम सौंपा गया था।

मोसाद के जासूस ने हमास पर हमला करने से पहले विदेश की यात्रा की थी, जहां मोसाद के एजेंटों ने उसे जासूसी के उपकरण सौंपे थे।

लेबनान में गिरफ़्तार किए गए इस्राईली जासूस का कहना है कि वह 2017 से हमदान पर नज़र रखे हुए था, उसने उनके घर का पता खोजा और उसका लोकेशन मोसाद के लिए भेजा था।

लेबनान के ख़ुफ़िया विभाग का कहना है कि 14 जनवरी 2018 को हमास के कमांडर की हत्या के नाकाम प्रयास के बाद, मोसाद ने 23 जनवरी को उसे लेबनान छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद 3 महीने तक वह विदेश में रहा और मोसाद की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही वह लेबनान वापस लौटा था।

लेबनानी सेना के बयान में कहा गया है कि मोसाद के जासूस के पास से इलैक्ट्रोनिक उपकरण और विस्फ़ोटक सामग्री ज़ब्त की गई है।