AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

24 जनवरी 2019

7:08:03 pm
926233

सीरिया से सेना की वापसी के अमेरिकी निर्णय का स्वागत करते हैं, पुतीन

रूस के राष्ट्रपति व्यादिमीर पुतीन ने सीरिया से सेना को वापस बुलाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के फ़ैसले का स्वागत किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने मास्को में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि, अमेरिका अगर सीरिया से निकलने का इरादा रखता है तो इससे सीरिया में शांति स्थापित करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिकों के वापस लौटने से सीरिया में शांति और स्थिरता की स्थिति बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि सीरिया में सैन्य अभियानों को रोक देने के लिए अपनाई गई नीतियों के समर्थन से आतंकवाद के साथ जारी युद्ध प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तरी सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी एक सकारात्मक क़दम है। पुतीन ने कहा कि रूस सीरियाई सरकार और कुर्दों से यह अनुरोध करता है कि वे आपसी समस्याओं के हल के लिए बातचीत शुरू करें।