AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

22 जनवरी 2019

3:30:16 pm
925942

इस्राईल की ख़ुशियों पर फिर गया पानी, सैयद हसन नसरुल्लाह की बीमारी की सारी इस्राईली ख़बरें बेबुनियाद, शनिवार को प्रसारित होगा हिज

हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह के बारे में इस्राईली मीडिया और कुछ अरब संचार माध्यमों की ओर से अफ़वाहें फैलाई जा रही थीं कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं, उन्हें ब्रेन हैम्रेज या हार्ट अटैक हुआ है।

सऊदी अरब के अलअरबिया टीवी चैनल ने तो निर्लज्जता की हद कर दी और यह तक कह दिया कि सैयद हसन नसरुल्लाह का निधन हो गया है।

अफ़वाहें इसलिए फैलीं कि लगभग तीन महीने से सैयद हसन नसरुल्लाह ने सार्वजनिक रूप से कोई भाषण नहीं दिया और न ही उनका कोई इंटरव्यू सामने आया। सैयद हसन नसरुल्लाह की इतनी चिंता इस्राईल और कुछ अरब सरकारों को इसलिए है कि अमरीका और उसके घटकों की मध्यपूर्व स्ट्रैटेजिक के मार्ग में बहुत बड़ी रुकावट इस्लामी प्रतिरोध मोर्चा है। ईरान के नेतृत्व में काम करने वाले इस्लामी प्रतिरोध मोर्चे के एक मज़बूत स्तंभ के रूप में हिज़्बुल्लाह को देखा जाता है और सैयद हसन नसरुल्लाह हिज़्बुल्लाह आंदोलन के प्रमुख हैं। सैयद हसन नसरुल्लाह के बारे में यह जानकारियां आम हैं कि वह हिज़्बुल्लाह संगठन, लेबनान और मध्यपूर्व के मामलों पर बड़ी गहरी नज़र रखने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रमों की बड़ी सटीक जानकारी और गहरी समीक्षा रखते हैं। इस्राईल की गतिविधियों पर उनकी नज़र बहुत गहरी है। यही नहीं उनके बारे में ख़ुद इस्राईलियों का कहना है कि वह इस्राईल में रहने वाले ज़ायोनियों के आम जनमत की गहरी समझ रखते हैं।

सैयद हसन नसरुल्लाह की एक ख़ास बात यह है कि उनकी सच्चाई पर जहां उनके प्रशंसकों और समर्थकों को पूरा विश्वास है वहीं इस्राईली के भीतर रहने वाले 85 प्रतिशत ज़ायोनियों के बारे में कहा जाता है कि वह सैयद हसन नसरुल्लाह को सच्चा इंसान मानते हैं जो कभी भी झूठ नहीं बोलते।

यही वजह है कि सैयद हसन नसरुल्लाह ने कुछ महीने पहले अपने भाषण में इस्राईल में रहने वालों को नसीहत की कि वह जितनी जल्दी संभव है इस्राईल से वहीं चले जाएं जहां से पलायन करके वह अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में आकर बसे हैं क्योंकि आने वाले समय में जब भी इस्राईल कोई युद्ध छेड़ेगा तो वह इस युद्ध का ईंधन बनेंगे।

सैयद हसन नसरुल्लाह का व्यक्तित्व और उनके भाषण इस्राईली अधिकारियों को हमेशा विचलित कर देते हैं। इस्राईली अधिकारियों की समझ में नहीं आ रहा है कि वह इस समस्या से कैसे ख़ुद को मुक्ति दिलाएं। यही कारण है कि सैयद हसन नसरुल्लाह की बीमारी की अफ़वाह भी सुनकर वह ख़ुश हो जाते हैं। कई दफ़ा की तरह इस बार भी सैयद हसन नसरुल्लाह की बीमारी की अफ़वाहों को इस्राईल में ख़ूब हवा दी गई मगर इसी बीच अलमयादीन टीवी चैनल ने ख़बर दी कि शनिवार को सैयद हसन नसरुल्लाह का इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा।

अलमयादीन टीवी चैनल ने सैयद हसन नसरुल्लाह से लंबा इंटरव्यू किया है जिसमें उन्होंने बड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए हैं। यह इंटरव्यू अलमयादीन टीवी चैनल के संपादकीय बोर्ड के प्रमुख और टीवी चैनल के संस्थापक ग़स्सान बिन जदू ने किया है।

इंटरव्यू  में सैयद हसन नसरुल्लाह ने लेबनान की सीमा पर सुरंगें खोजने और ध्वस्त करने के इस्राईल के दावे, अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो के मध्यपूर्व के देशों के दौरे, सीरिया से अमरीकी सेना के निष्कासन और यमन संकट सहित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं।

वैसे भी सैयद हसन नसरुल्लाह की बीमारी के बारे में अफ़वाहें फैलाने वालों के जवाब में कई अरब लेखकों ने अपने लेखों में यह कहा कि सैयद हसन नसरुल्लाह मनोवैज्ञानिक युद्ध के माहिर हैं। उन्हें ख़ूब पता है कि इस्राईल पर मनोवैज्ञनिक प्रहार किया तरह करना है। वह ख़ामोश हैं लेकिन जब सामने आएंगे और बयान देंगे तो सबको चौंका देंगे क्योंकि उनके भाषणों और बयानों में हमेशा बड़ी महत्वपूर्ण और गंभीर जानकारियां होती हैं।

सैयद हसन नसरुल्लाह का इंटरव्यू प्रसारित होगा और दुशमनों की आशाओं पर पानी फिर जाएगा, वैसे अलमयादीन टीवी चैनल पर साक्षात्कार की ख़बर प्रसारित होने से ही इस्राईलियों के साथ ही कुछ अरब सरकारों की ख़ुशी हवा हो गई है