AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

22 जनवरी 2019

3:28:18 pm
925941

सीरिया ने 30 से ज़्यादा इस्राईली मिसाइल हवा में ही नष्ट कर दिए, इस्राईल शेर की पूंछ से खेलना बंद करे, ईरानी कमांडर

रूस का कहना है कि सीरियाई एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सोमवार की सुबह इस्राईल के 30 से ज़्यादा मिसाइल और गाइडेड बम हवा में ही मार गिराए।

रूस के राष्ट्रीय रक्षा निंयत्रण केन्द्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दमिश्क़ स्थित एयरपोर्ट पर इस्राईल के मिसाइल हमले में 4 सीरियाई सैनिक मारे गए और 6 अन्य घायल हो गए।

सोमवार की सुबह इस्राईली सेना ने एक बयान जारी करके स्वीकार किया था कि उसने दमिश्क़ एयरपोर्ट के निकट स्थित तथाकथित एक ईरानी साइट को निशाना बनाया है।

इस्राईली सेना ने दावा किया कि यह हमला सीरिया में तैनात ईरानी बलों की ओर से रॉकेट फ़ायर किए जाने के जवाब में किया गया है।

इस्राईल ने सोमवार को सुबह सवेरे एक घंटे तक दमिश्क़ पर मिसाइल हमले किए, हालांकि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

इससे एक दिन पहले ही इस्राईल के 4 एफ़-16 युद्धक विमानों ने सीरिया पर मिसाइल बरसाए थे, लेकिन यह मिसाइल लक्ष्य पर जाकर नहीं लगे, इनमें से 7 को सीरियाई प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया था।

इस्राईल का दावा है कि सीरिया में मौजूद ईरानी सुरक्षा बलों ने सीरियाई सीमा के भीतर से सतह से सतह पर मार करने वाले रॉकेट अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स के इलाक़े में फ़ायर किए थे।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली सेना के बयान में दावा किया गया है कि ईरानी रॉकेट हमले के जवाब में इस्राईली युद्धक विमानों ने ईरन की क़ुद्स फ़ोर्स के लक्ष्यों और सीरियाई मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को निशाना बनाया।

ईरान का कहना है कि दमिश्क़ सरकार के आग्रह पर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में सीरियाई सुरक्षा बलों की मदद के लिए इस देश में उसके सैन्य सलाहकार तैनात हैं।

पिछले हफ़्ते इस्राईली प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने दावा किया था कि इस्राईली सेना ने सीरिया में ईरानी लक्ष्यों पर सैकड़ों हमले किए हैं, ताकि उन्हें यहां से निकाला जा सके।

हालांकि आईआरजीसी के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफ़री ने नेतनयाहू की धमकी को एक लतीफ़ा बताते हुए ख़ारिज कर दिया था और चेतावनी दी थी कि इस्राईल शेर की पूछ से खेल रहा है।

ईरानी कमांडर ने नेतनयाहू को संबोधित करते हुए कहा था कि तुम लोग उस दिन से डरो जब हमारे गाइडेड मिसाइल तुम्हारे सिरों पर गिरेंगे। यह विश्वास रखो कि हम तुम्हारी हास्यास्पद धमकियों पर कान नहीं धरते हैं।

जनरल जाफ़री ने यह कहा, ईरान अपने सैन्य सलाहकारों और हथियारों को सीरिया में बनाए रखेगा