AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

14 जनवरी 2019

3:06:10 pm
924820

दमिश्क़ सरकार ने कुर्द नेताओं की अपील का किया स्वागत

सीरियाई सरकार ने कुर्दों की बातचीत की अपील का स्वागत किया है।

सीरियाई सरकार ने कुर्द गुटों के साथ वार्ता का स्वागत किया है जिसका लक्ष्य सीरिया की अखंडता की रक्षा है। कुर्दों ने रूस की मध्यस्थता से दमिश्क़ सरकार के साथ वार्ता की अपील की है।

सीरिया के कुर्द नेताओं ने राष्ट्रपति बश्शार असद से रूस की मध्यस्थता में बातचीत की अपील की है। उन्होंने यह क़दम, अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के युद्ध ग्रस्त सीरिया से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने के एलान के बाद उठाया है।

सीरिया के विदेश सचिव ऐमन सूसन ने रविवार को राजधानी दमिश्क़ में पत्रकारों से बातचीत में कहाः "हम वार्ता प्रक्रिया में तेज़ी की उम्मीद करते हैं। बहुत से कुर्द नेताओं के सीरिया की अखंडता के बारे में बयान सार्थक थे। हमें यक़ीन है कि बातचीत से कुछ मांगों का हल  निकल सकता है और यह वार्ता गैरंटी देती है जब तक यह सीरिया की अखंडता के प्रति कटिबद्ध रहेगी।"