AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

10 जनवरी 2019

6:55:49 pm
924376

सैयद हसन नसरुल्लाह की धमकी से इस्राईल में खलबली

इस्राईली सरकार , हिज़्बुल्लाह के भय से, अवैध अधिकृत फिलिस्तीन की जल सीमा में स्थित गैस फील्ड की सुरक्षा के लिए एक इस्राईली सिक्योरेटी कंपनी से समझौता कर रही है।

इस्राईली न्यूज़ वेबसाइट " इस्राईल डिफेन्स" ने बताया है कि इस्राईली सरकार ने , सैन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी " एलबेट मारखोत" के साथ 15 मिलयन डॅालर की एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत अवैध अधिकृत फिलिस्तीन के तट पर स्थित गैस फील्ड की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इस कंपनी को सौंपी गयी है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि हिज़्बुल्लाह आंदोलन के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने हालिया दिनों में बताया था कि इस्लामी प्रतिरोध मोर्चा, अवैध अधिकृत फिलिस्तीन की गैस फील्ड को तबाह करने की क्षमता रखता है। 

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा था कि , ज़ायोनी शासन के साथ तेल और गैस के विवाद में लेबनान के पास एकमात्र विकल्प संघर्ष है। 

लेबनान और अवैध अधिकृत फिलिस्तीन के पास कई संयुक्त आयल और गैस फील्ड हैं लेकिन इस्राईल, व्यापक स्तर पर भूमध्य सागर में तेल व गैस की खोज और उत्पादन द्वारा लेबनान के गैस व तेल भंडारों पर भी क़ब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है। 

लेबनान ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील की थी कि वह लेबनान के तेल भंडारों की सुरक्षा के लिए इस्राईल के साथ उसके विवाद में हस्तक्षेप करे।