AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

2 जनवरी 2019

3:14:11 pm
923237

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों के निकलने का क्रम जारी, एक और टुकड़ी पहुंची इराक़

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों के निकलने का सिलसिला जारी है और इसी क्रम में एक और अमेरिकी सैनिकों का जत्था सीरिया से बाहर निकल गया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़ 120 बक्तरबंद गाड़ियों और ट्रकों पर अधारित अमेरिकी सैनिकों की एक टुकड़ी सीरिया की सीमा से इराक़ी कुर्दिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े में स्थित सैन्य छावनी पहुंच गई है। सीरिया से सेना वापस बुलाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की घोषणा के बाद से अब तक सैकड़ों अमेरिकी सैनिक इराक़ी सीमा पार करके अलअंबार प्रांत में स्थित “एनुल असद” सैन्य छावनी स्थानांतरित हो चुके हैं।

 

उल्लेखनीय है डोन्लड ट्रम्प ने 26 दिसंबर को इराक़ का ख़ुफ़िया दौरा किया था और एनुल असद छावनी में अमेरिकी सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि इराक़ से अमेरिकी सैनिकों के वापस जाने का अभी कोई कार्यक्रम नहीं है। ट्रम्प के इस बयान के बाद इराक़ के राजनीतिक एवं सार्वजनिक क्षेत्रों ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी।

 

ज्ञात रहे कि अमेरिकी सेना तथाकथित दाइश विरोधी गठबंधन के नाम पर इराक़ में मौजूद है। इस बीच इराक़ में दाइश की पराजय और इस आतंकी गुट के अंतिम ठिकाने की समाप्ति के बाद से इराक़ी अधिकारी एवं राजनेता अपने देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की लगातार मांग करते आ रहे हैं।