AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

31 दिसंबर 2018

2:05:13 pm
922941

सीरिया-इराक़ के बीच दाइश के ख़िलाफ़ हुयी अहम सहमतिः रिपोर्ट

सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद ने देश के भीतर इराक़ को तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए खुली छूट दी है।

सीरियाई राष्ट्रपति ने रिपोर्ट के अनुसार, देश के भीतर दाइश के ख़िलाफ़ इराक़ी वायु सेना को आधिकारिक रूप से इजाज़त का इंतेज़ार किए बग़ैर कार्यवाही करने की खुली छूट दी है। सीरियाई राष्ट्रपति ने इराक़ी वायु सेना से सिर्फ़ इतना कहा है कि वह हवाई कार्यवाही से पहले बस सूचित कर दे।

इराक़ के एक उच्च अधिकारी ने रशिया टुडे से नाम ज़ाहिर न होने की शर्त पर बताया कि इराक़ी वायु सेना, सीरियाई राष्ट्रपति बश्शार असद के निर्देश के तहत इस देश की वायु सीमा में दाख़िल होकर दाइश के ठिकानों पर कार्यवाही कर सकेगी।

इराक़ी अधिकारी ने बताया कि सीरियाई राष्ट्रपति ने बग़दाद सरकार से किसी भी हवाई कार्यवाही से पहले बस दमिश्क़ को सूचित करने के लिए कहा है।

ग़ौरतलब है कि 12 दिसंबर को इराक़ की संयुक्त कार्यवाही कमान के मीडिया ब्यूरो ने एक बयान में बताया कि इराक़ी वायु सेना ने सीरिया के पूर्वी प्रांत दैरुज़्ज़ूर में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट के ठिकानों पर दो अलग अलग कार्यवाही की।

इस बयान में आया है कि इराक़ी फ़ाइटर जेट ने दैरुज़्ज़ूर प्रांत के अबू कमाल ज़िले के अस्सूसा क़स्बे में दाइश की बैठक को निशाना बनाया जिसमें 30 आतंकी ढेर हुए।

इसी तरह इसी क़स्बे में एक दूसरी हवाई कार्यवाही में दाइश का एक गुप्त ठिकाना तबाह हुआ जिसमें 14 आतंकी मारे गए।