AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

28 दिसंबर 2018

1:39:37 pm
922506

ईरान ने मंबिज में सीरियाई फ़ोर्सेज़ के दाख़िले और इस देश के राष्ट्रीय ध्वज के फहराए जाने का किया स्वागत

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीरिया के मंबिज शहर में इस देश के ध्वज के फहराए जाने का स्वागत किया है।

बहराम क़ासेमी ने सीरियाई फ़ोर्सेज़ के मंबिज शहर में दाख़िल होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरान सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता व राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान होने पर बल देता है और मंबिज शहर पर सीरिया के राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाना, इस देश की पूरी भूमि पर सीरिया की क़ानूनी सरकार की संप्रभुता के मज़बूत होने की दिशा में उठने वाला क़दम समझता है। इसी तरह इस क़दम को सीरिया संकट के हल होने की दिशा में उठने वाला क़दम समझता है।
शुक्रवार को सीरियाई सेना के चीफ़ आफ़ स्टाफ़ ने देश के सैनिकों के मंबिज शहर में दाख़िल होने और इस शहर पर सीरिया के राष्ट्रीय ध्वज के फहराए जाने की सूचना दी।

सीरियाई सेना के चीफ़ आफ़ स्टाफ़ ने एक विज्ञप्ति में देश की भूमि पर सरकार की संप्रभुता को क़ायम कराने में अपनी कर्तव्यपरायणता को अंजाम देने पर बल दिया और कहा कि सीरियाई सेना की टुकड़ियां मंबिज शहर की जनता के अनुरोध पर इस शहर में दाख़िल हुयी हैं।