AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

9 दिसंबर 2018

3:02:39 pm
919942

लेबनान की सीमा पर इस्राईली सैनिकों की भड़काउ कार्यवाही

इस्राईली सेना ने लेबनान की सीमा पर भड़काउ क़दम उठाते हुए हवाई फ़ायर किए।

इन दिनों ज़ायोनी सेना के अतिग्रहित इलाक़ों में लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन द्वारा कथित रूप से खोदी गयी सुरंग को बंद करने के लिए तहत जारी हालिया कार्यवाही के मद्देनज़र ज़ायोनी सैनिकों ने लेबनान की सीमा के निकट हवाई फ़ायर किए।

लेबनानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ज़ायोनी सैनिकों ने दक्षिणी लेबनान के नबातिया प्रांत के मर्जइयून ज़िले के मेस अलजबल गांव के उस पार से हवाई फ़ायर किए। ये फ़ायर उन्होंने तब किया जब वे लेबनानी सेना की गश्ती टुकड़ी की गश्त को घने कोहरे की वजह से नहीं समझ पाए।

हालांकि ज़ायोनी सेना ने दावा किया कि उसने हिज़्बुल्लाह की गतिविधियों पर यह फ़ायर किया।

4 दिसंबर को ज़ायोनी सेना ने हिज़्बुल्लाह की कथित घुसपैठ सुरंग के ख़िलाफ़ "ऑप्रेशन नार्टर्न शील्ड" नामक कार्यवाही शुरु की है।