AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

7 दिसंबर 2018

3:47:27 pm
919707

दुनिया भर के लोगों की जागी हुयी अंतरात्मा से फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ अमरीका की साज़िश हुयी नाकामः हनीया

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के पोलित ब्यूरो के प्रमुख ने कहा है कि दुनिया भर के लोगों की जागी हुयी अंतरात्मा ने फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ अमरीका की साज़िश को नाकाम बनाया है।

इरना के अनुसार, इस्माईल हनीया ने शुक्रवार को बल दिया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में ज़्यादातर देशों ने अतिग्रहण के ख़िलाफ़ फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के प्रतिरोध के अधिकार का समर्थन किया और वे पहली बार अमरीका के ख़िलाफ़ डट गए जो फ़िलिस्तीन के वैध प्रतिरोध की निंदा में प्रस्ताव पारित कराना चाहता था।

उन्होंने इसी के साथ स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन और संयुक्त राष्ट्र संघ में इस प्रशासन के प्रतिनिधि रियाज़ मंसूर की कोशिशों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में जो सफलता मिली है उससे ज़ाहिर हो गया कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर कोशिश हो तो मौजूदा चुनौतियों से निपटने में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के बीच एकता क़ायम हो सकती है।

उधर संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमास के ख़िलाफ़ अमरीका को मिली नाकामी पर फ़िलिस्तीनी दलों व गुटों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी जेहाद आंदोलन के नेता दाऊद शहाब ने शुक्रवार को कहा कि फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ अमरीकी प्रस्ताव का रद्द होना अंतर्राष्ट्रीय हल्क़ों में अमरीका और ज़ायोनी शासन के झूठ की पुष्टि है।

फ़त्ह आंदोलन के प्रवक्ता मुनीर जाग़ूब ने कहा कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के प्रतिरोध की निंदा में अमरीकी प्रस्ताव इसलिए पारित नहीं हो पाया क्योंकि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन आतंकवाद का प्रतीक है।

फ़िलिस्तीन के ख़ल्क़ दल के वरिष्ठ अधिकारी वलीद एवज़ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में हमास की निंदा में अमरीकी प्रस्ताव की नाकामी ने दर्शा दिया कि फ़िलिस्तीन के विषय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन बढ़ता जा रहा है।

फ़िलिस्तीन की आज़ादी के प्रजातांत्रिक मोर्चे के अधिकारी तलाल अबू ज़रीफ़ा ने भी फ़िलिस्तीन के ख़िलाफ़ अमरीका के प्रस्तावित मसौदे के रद्द होने को अमरीका के मुंह पर तमाचा लगने, अंतर्राष्ट्रीय न्याय की जीत और फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध को वैधता की संज्ञा दी।