AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

6 दिसंबर 2018

1:27:34 pm
919546

हमासः दुनिया की बड़ी परीक्षा, सुरक्षा परिषद में

हमास ने कहा है कि प्रतिरोध आंदोलन के खिलाफ सुरक्षा परिषद में अमरीका की ओर से पेश किया गया मसौदा वास्तव में दुनिया की बड़ी परीक्षा है।

अमरीका गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र संघ में एक एेसे प्रस्ताव का मसौदा पेश करने का इरादा रखता है जिसमें , ज़ायोनियों के खिलाफ हमास की कार्यवाहियों की आलोचना की गयी है। 

फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि हमास के वरिष्ठ सदस्य, इज़्ज़त अर्रशक़ ने कहा है कि यह मसौदा संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी प्रस्तावों और नियमों के विपरीत है और इसमें अतिग्रहण के खिलाफ संघर्ष के कानूनी अधिकार की अनदेखी की गयी है। 

वाशिंग्टन की हमेशा यह कोशिश है कि वह फिलिस्तीनी संगठन हमास के खिलाफ प्रस्ताव पेश करके ज़ायोनियों के अपराधों से विश्व जनमत का ध्यान हटाए और क्षेत्र में तनाव, गज़्ज़ा की लंबी घेराबंदी और ज़ायोनियों बस्तियों की निर्माण की वजह, प्रतिरोध मोर्चे और हमास को दर्शाए। 

युरोप के अधिकांश देशों के समर्थन के बावजूद अमरीका के यह प्रयास अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।