AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

27 नवंबर 2018

3:18:33 pm
918445

सय्यद हसन नसरुल्लाह का जौलान हाइट्स पर स्ट्रैटजिक फैसला, इस्राईल में दहशत और चिंता का माहौल ।

इस्राईल अपने पूर्व में जौलान हाइट्स पर सीरिया और हिज़्बुल्लाह, तो अपने उत्तर में दक्षिणी लेबनान की ओर से हिज़्बुल्लाह तथा अपने दक्षिण की ओर से हमास जैसे शक्तिशाली प्रतिरोधी मोर्चे की ओर से घिर चुका है । सय्यद हसन नसरुल्लाह लगता है अपने उस बयान को पूरा करने मे लगे हैं जिस में उन्होंने ज़ायोनी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह इस्राईल के पश्चिम की ओर से भागने की तैयारी कर लें, उन्हें भागने के लिए समंदर से अच्छा कोई रास्ता नहीं मिलेगा, इसलिए बचपन से ही तैरने का अभ्यास कर लें ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिग्रहित जौलान हाइट्स को लेकर सय्यद हसन नसरुल्लाह का स्ट्रैटजिक फैसला पिछले कुछ समय से अवैध राष्ट्र इस्राईल में सबसे ज़्यादा भय और चिंता का विषय बना हुआ है । रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में विश्व समुदाय के कड़े विरोध के बावजूद भी अमेरिका के इस्राईल के पक्ष में जाना तथा इस क्षेत्र में ज़ायोनी राष्ट्र का तेल की तलाश में जल्द ही अभियान चलाने की अटकलें और उसी समय हिज़्बुल्लाह की ओर से यहाँ सैन्य मोर्चे के गठन की खबर ने ज़ायोनी हलके में हलचल मचा दी है । अवैध राष्ट्र की धड़कनें इस लिए भी बढ़ गई हैं कि सय्यद हसन नसरुल्लाह जौलान हाइट्स पर इस मोर्चे को इस्राईल के उत्तर में स्थित दक्षिण लेबनान में हिज़्बुल्लाह और इस्राईल के दक्षिण में स्थित ग़ज़्ज़ा के हमास की तरह शक्तिशाली बनाना चाहते हैं। जौलान हाईस्ट का सामरिक रूप से अतिमहत्वपूर्ण इलाक़ा बहुत पहले से हिज़्बुल्लाह की रणनीति का हिस्सा है और वह इस क्षेत्र में बहुत काम भी कर चुका है शहीद समीर क़िंतार और उनके सहायक शहीद जेहाद मुग़निया इस्राईल के हवाई हमलों में शहीद होने से पहले इस क्षेत्र में बहुत आगे तक काम कर चुके हैं । हिज़्बुल्लाह ने एक अवधी गुज़र जाने के बाद भी शहीद समीर किंतार के उत्तरधिकारी का नाम घोषित किया न ही उनके बारे में कोई जानकारी जारी की है इस बात ने भी ज़ायोनी राष्ट्र को चिंतित कर दिया है तथा ज़ायोनी मीडिया में लगातार इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है हाल ही में ज़ायोनी सैन्य कमान के मुखिया आइज़नकोट ने अपने साथियों समेत जौलान हाइट्स का दौरा कर स्थिति भांपने की कोशिश की थी । इस्राईल अपने पूर्व में जौलान हाइट्स पर सीरिया और हिज़्बुल्लाह, तो अपने उत्तर में दक्षिणी लेबनान की ओर से हिज़्बुल्लाह तथा अपने दक्षिण की ओर से हमास जैसे शक्तिशाली प्रतिरोधी मोर्चे की ओर से घिर चुका है । सय्यद हसन नसरुल्लाह लगता है अपने उस बयान को पूरा करने मे लगे हैं जिस में उन्होंने ज़ायोनी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह इस्राईल के पश्चिम की ओर से भागने की तैयारी कर लें, उन्हें भागने के लिए समंदर से अच्छा कोई रास्ता नहीं मिलेगा, इसलिए बचपन से ही तैरने का अभ्यास कर लें ।