AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

6 नवंबर 2018

9:19:16 am
915517

ईरान विरोधी अमरीकी प्रतिबंध विफल रहेंगेः हमास

हमास का मानना है कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध विफल सिद्ध होंगे।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों की निंदा करते हुए कहा है कि यह अमरीकी कार्यवाही विफल रहेगी।

हमास ने एक बयान जारी करके ईरान के खिलाफ़ लगे अमरीकी प्रतिबंधों की कड़े शब्दों में निंदा की है।  इमास के बयान में आया है कि अमरीका सदैव ही ज़ायोनियों के हितों की पूर्ति में रहा है।  हमास के अनुसार ईरान के विरुद्ध अमरीका के नए प्रतिबंधों का लक्ष्य, क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता को ख़तरे में डालना तथा इस्लामी प्रतिरोध के केन्द्र को कमज़ोर करना है।हमास ने अपने बयान में ईरानी राष्ट्र तथा सरकार के साथ अपनी एकजुटता का एलान करते हुए कहा है कि अमरीकी प्रतिबंध कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

इसी बीच ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंधों की सराहना करते हुए ट्रम्प के क़दम को साहसिक बताया है।