AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

22 अक्तूबर 2018

10:17:31 am
913822

ख़ाशुक़जी हत्या मामले में तुर्क राष्ट्रपति का ताज़ा अहम बयान

तुर्की मंगलवार को ख़ाशुक़जी मामले की जांच के नतीजे का एलान करेगा।

तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा कि सऊदी अरब के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या के मामले की जांच का नतीजा मंगलवार को एलान होगा।

समाचार एजेंसी अनातोली के अनुसार, अर्दोग़ान ने कहा कि इस जांच के नतीजे में सऊदी अरब की 15 सदस्यीय टीम के इस्तांबोल पहुंचने और रियाज़ में 18 लोगों की गिरफ़्तारी से जुड़ी बातों का भी उल्लेख  होगा।

तीन योरोपीय देश जर्मनी, ब्रिटेन और फ़्रांस ने भी रविवार को एक बयान में पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की और बल दिया कि किसी भी तरह इस पत्रकार की हत्या का औचित्य नहीं दर्शाया जा सकता।

सऊदी अरब ने शनिवार को इस बात को स्वीकार किया कि जमाल ख़ाशुक़जी की इस्तांबोल में सऊदी वाणिज्य दूतावास की इमारत में एक झड़प के दौरान मौत हो गयी।

इस बीच पश्चिमी देशों ख़ास तौर पर योरोपीय अधिकारियों की प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि उन्हें ख़ाशुक़जी की हत्या के बारे में रियाज़ के वर्णन पर विश्वास नहीं है। जैसा कि जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा कि जमाल ख़ाशुक़जी की मौत के बारे में रियाज़ के वर्णन पर उन्हें भरोसा नहीं है।