AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

16 अक्तूबर 2018

3:14:50 pm
913074

अफ़्रीक़ी देशों से संबंधों को मज़बूत करना, ईरान की नीति हैः राष्ट्रपति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने सेनेगल सहित अन्य अफ़्रीक़ी देशों से संबंधों के विस्तार को ईरान की नीति बताया और कहा कि तेहरान समस्त क्षेत्रों में डकार के साथ संबंधों को विस्तृत करने के लिए तैयार है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को तेहरान में सेनेगल के नये राजदूत आमदू सू का प्रत्ययपत्र लेने के कार्यक्रम में यह बयान करते हुए कि एक मुस्लिम और मित्र देश के रूप में सेनेगल के साथ संबंधों को मज़बूत करना, ईरान के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है, आशाव्यक्त की है कि दोनों देशों की सरकारों के इरादों से ईरान और सेनेगल के मैत्रीपूर्ण संबंध पहले से अधिक विस्तृत होंगे। 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने सेनेगल के लिए ईरानी व्यापारियों के वीज़े सरल करने की नीति का स्वागत करते हुए कहा कि ईरानी कंपनियां, सेनेगल में चिकित्सा सेवाएं देने, दवा निर्माण, गाड़ी निर्माण इन्जीनियरिंग के विभाग सहित अनेक क्षेत्रों अपनी गतिवधियां बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

श्री रूहानी ने अफ़्रीक़ा और मध्यपूर्व में आतंकवाद से मिलकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा ईरान, सेनेगल के साथ आतंकवाद से संघर्ष के क्षेत्र में अपना सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर सेनेगल के नये राजदूत ने अपना प्रत्ययपत्र राष्ट्रपति के हवाले करते हुए कहा कि सेनेगल, आर्थिक सहित समस्त क्षेत्रों में ईरान के साथ संबंधों के विस्तार का मज़बूत इरादा रखता है।