AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

5 अक्तूबर 2018

8:22:58 am
911631

अमेरिका ने आतंकवाद से मुकाबले पर बल दिया!

अमेरिका अलकायदा और दाइश जैसे संगठनों से मुकाबले का दावा एसी स्थिति में कर रहा है जब इराकी, सीरियाई और अफगान अधिकारियों ने बारमबार प्रमाण पेश करके अमेरिकी सैनिकों द्वारा इन गुटों के समर्थन का आरोप लगाया है।

अमेरिका द्वारा आतंकवाद के समर्थन से ध्यान हटाने के लिए इस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आतंकवाद से मुकाबले पर बल दिया है।

स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार जान बोल्डन ने गुरूवार की रात को इस बात की ख़बर देते हुए घोषणा करते हुए कहा है कि अमेरिका को अलकायदा, दाइश और ईरान की ओर से चुनौतियों का सामना है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि आतंकवाद से मुकाबले के बारे में हमारी नई स्ट्रैटेजी पहले से अधिक विस्तृत है और इसमें आतंकवाद की आइडियालोजी से मुकाबला भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद हमारा ध्यान केवल आतंकवादी संगठन से मुकाबले पर केन्द्रित नहीं होगा बल्कि हम पूरे आतंकवाद के नेटवर्क को लक्ष्य बनायेंगे।

अमेरिका अलकायदा और दाइश जैसे संगठनों व गुटों से मुकाबले का दावा एसी स्थिति में कर रहा है जब इराकी, सीरियाई और अफगान अधिकारियों ने बारमबार प्रमाण पेश करके अमेरिकी सैनिकों द्वारा इन गुटों के समर्थन का आरोप लगाया है।

इसी प्रकार अमेरिकी अधिकारियों की ओर से ईरान एसी स्थिति में ख़तरनाक बताया जा रहा है जब अमेरिकी अधिकारी आतंकवादी गुट MKO का समर्थन करते हैं, उन्होंने ईरान के यात्री विमान को लक्ष्य बनाया है और परोक्ष व अपरोक्ष ढंग से ईरान के तेल केन्द्र पर हमला करने और ईरान के हज़ारों नागरिकों की हत्या में उनके हाथ हैं।