AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शुक्रवार

21 सितंबर 2018

1:30:58 pm
909971

नसरुल्लाहः ईरान के साथ खड़े हैं, युद्ध हुआ तो इस्राईल का भविष्य अस्पष्ट हो जाएगा,

हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने आशूर के दिन भाषण देते हुए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के आंदोलन कुछ पहलुओं पर रोशनी डाली और साथ ही अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।

लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के प्रमुख ने ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के प्रतिबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम ईरान के साथ खड़े हों जिसके खिलाफ़ अमरीका नए चरण के प्रतिबंध लगाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका की सरकार चौबीस घंटे ईरान पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश में लगी हुई है और अन्य देशों को ईरान से तेल ख़रीदने से रोक रही है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कह कि यह बात हम सब जानते हैं कि ईरान पर अमरीका के प्रतिबंध लगाने का क्या कारण है, ईरान पर इसलिए प्रतिबंध लगाया जा रहा है कि ईरान धर्म, लोकतंत्र, स्वाधीनता, आज़ादी, संप्रभुता के प्रति कटिबद्ध है, हमें इस देश से फ़िलिस्तीन और लेबनान को मिलने वाली मदद को याद करना चाहिए, जब दाइशी आतंकी उभर कर सामने आए तो इराक़ी जनता की मदद के लिए सबसे पहले पहुंचने वाला ईरान ही था, जब सीरिया के ख़िलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय युद्ध शुरू हुआ तो ईरान ने सीरियाई जनता की मदद की, ईरान सारी दुनिया के मज़लूमों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है अतः प्रतिबंधों और दबाव के मामले में हमें चाहिए कि राजनैतिक और जन स्तर पर ईरान के साथ खड़े हों।

लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के प्रमुख ने अपने भाषण में ज़ायोनी शासन की ओर से दी जाने वाली धमकियों का हवाला देते हुए कहा कि इस्राईलियों को बड़ा ग़ुस्सा है क्योंकि इलाक़े में उनकी योजना फ़ेल हो गई उन्होंने इराक़ और सीरिया में पैदा होने वाले संकट से बड़ी उम्मीदें लगा रखी थीं मगर वह जानते हैं कि प्रतिरोधक मोर्चा अब पहले  से अधिक ताक़तवार बन गया है इसीलिए वह इलाक़े के किसी देश और विशेष रूप से लेबनान से मुक़ाबला करने से डर रहे हैं।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि कुछ दिन पहले इस्राईल युद्ध मंत्री ने कहा कि दो रणनैतिक बदलाव हुए हैं एक तो यह कि हमारे शत्रुओं के पास बड़े सटीक मिसाइल पहुंच गए हैं और दूसरे यह कि इस्राईल का भीतरी मोर्चा युद्ध के असली मोर्चे में बदल गया है।

हिज़्बुल्लाह के प्रमुख ने कहा कि हम इस्राईल से कह देना चाहते हैं कि वह हमारे रास्ते बंद करने के लिए जो भी कोशिशें कर रहा था वह सब बेकार रहीं, हमारा काम पूरा हो गया, लेबनान के पास हर तरह के मिसाइल मौजूद हैं, यदि इस्राईल ने लेबनान पर युद्ध थोपा तो इस्राईल को एसे अंजाम का सामना होगा जिसकी किसी को अपेक्षा नहीं होगी।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने एक बार फिर फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की बात की। उन्होंने कहा कि हम अमरीकियों की नई योजना डील आफ़ सेंचुरी का मुक़ाबला  करेंगे।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने यमन युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि यमन में हर दिन लोगों को कर्बला का सामना हो रहा है, आज आप देख रहे हैं कि एक ओर यमन की मज़लूम जनता की घेराबंदी कर ली गई और दूसरी ओर यमन की जनता साहस, दृढ़ता, बहादुरी, संयम और प्रतिरोध का प्रदर्शन कर रही है। सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि आशूर के दिन हम हर अरब और हर मुस्लिम से कहते हैं कि उसका कर्तव्य है कि कम से कम यमन की ज नता पर अमरीका और सऊदी अरब के अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाए।

हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने बहरैन की मज़लूम जनता का उल्लेख करते हुए कहा कि बहरैनी जनता को हर अत्याचार और हर अन्याय का सामना शांतिपूर्ण प्रदर्शनों से कर रही है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने अपने भाषण में कहा कि हमें अच्छी तरह पता है कि हम जो इमाम हुसैन का शोक मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं तो इमाम हुसैन के मार्ग पर चलने वाला कभी भी विफल और पराजित नहीं होता।