AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

30 अगस्त 2018

2:04:11 pm
907428

यमन पर सऊदी हमले जारी, जवाब में यमनी सेना ने किया मिसाइल हमला, सऊदी अरब का ड्रोन भी तबाह

यमन पर सऊदी अरब की ओर से थोपे गए युद्ध में गुरुवार को भी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने 3 ज़िलज़ाल मिसाइल फ़ायर किए और सऊदी अरब का एक ड्रोन विमान मार गिराया।

यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों की मिसाइल युनिट ने सऊदी गठबंधन के हमलों के जवाब में हमलावरों के ठिकानों पर 3 ज़िलज़ाल मिसाइल फ़ायर किए। यह मिसाइल सऊदी अरब के नजरान शहर के आस पास स्थित शरफ़ा, सुदैस और सौह नामक इलाक़ों में सऊदी सैनिक ठिकानों पर फ़ायर किए गए।

इस बीच यमन के पश्चिमी तटीय इलाक़े अत्तहीता में सऊदी गठबंधन के हमले में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए और चार घायल हो गए। मरने वालों में पति पत्नी और एक बच्चा शामिल हैं।

सऊदी अरब के जीज़ान प्रांत की अत्तवाल चेकपोस्ट के क़रीब सऊदी अरब का एक ड्रोन विमान भी मार गिराया गया। यमन के सैनिक सूत्रों का कहना है कि यह सीएच-4 प्रकार का ड्रोन विमान है।