AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

28 अगस्त 2018

4:16:38 am
907136

यमनी बलों ने दुबई हवाई अड्डे को ड्रोन से निशाना बनाया

यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों की ड्रोन इकाई ने दुबई हवाई अड्डे को सम्माद-3 ड्रोन से निशाना बनाया है।

अलमसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना के उपप्रवक्ता अज़ीज़ राशिद ने बताया कि सोमवार को एक विशेष कार्यवाही के अंतर्गत संयुक्त अरब इमारात में दुबई हवाई अड्डे को सम्माद-3 ड्रोन से निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही, रियाज़ में सऊदी अरब की आरामको तेल कंपनी पर हमले के बाद दूसरी चेतावनी है। उन्होंने अतिक्रमणकारी सऊदी गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यमन में युद्ध के लम्बे खिंचने के साथ ही यमनी बलों की बैलिस्टिक मीज़ाइल और ड्रोन क्षमता में भी वृद्धि होती जाएगी और वे अपने आर्थिक व सामरिक लक्ष्य हासिल करते रहेंगे।

 

यमनी बलों ने रविवार को भी यमन के अलबैज़ा प्रांत में सऊदी पिट्ठुओं की बैठक के आयोजन स्थाल को ड्रोन से निशाना बनाया था। यमनी सेना के प्रवक्ता शरफ़ लुक़मान ने भी दुबई हवाई अड्डे पर यमन के ड्रोन हमले के बाद कहा है कि पूरा संयुक्त अरब इमारात यमनी बलों की रेंज में है। उन्होंने कहा कि इमारात की सभी युक्तियों व कार्यवाहियों के बावजूद यमन के मीज़ाइल व ड्रोन, संयुक्त अरब इमारात के सभी लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम हैं।