AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
गुरुवार

16 अगस्त 2018

1:56:30 pm
905658

हालिया महीनों में ज़ायोनी सैनिकों और हमास के प्रतिरोधकर्ताओं के बीच भीषण झड़पें हुई हैं। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की कार्

अफ़ग़ानिस्तान में अशांति का क्रम निरंतर जारी है और बुधवार को काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद गुरुवार को एक गुप्तचर केंद्र पर भी हमला हुआ और एक अन्य आतंकी कार्यवाही में पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।

काबुल की पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ सशस्त्र लोग काबुल में एक इंटेलीजेंस ट्रेनिंग सेंटर में घुस गए और उन्होंने फ़ायरिंग शुरू कर दी। अभी इस हमले में होने वाले जानी और माली नुक़सान का ब्योरा नहीं मिला है। काबुल में पिछले 24 घंटे में यह दूसरा आतंकी हमला है। बुधवार को भी एक प्रशिक्षण केंद्र पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 48 व्यक्ति हताहत और 70 अन्य घायल हो गए थे।

 

इस बीच अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण में हुए एक बम धमाके में कम से कम पांच पुलिसकर्मी मारे गए हैं। हेलमंद प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि गुरुवार की सुबह गिरिश्क नामक ज़िले में अफ़ान सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी के रास्ते में एक धमाका हुआ जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी हताहत और पांच अन्य घायल हो गए।

 

उधर अमरीकी युद्धक विमानों ने अफ़ग़ानिस्तान के फ़राह प्रांत हमला करके दसियों आम लोगों का जनसंहार कर दिया है। अमरीका के इस हमले में तीस आम नागरिक हताहत हुए हैं। दो दिन पहले भी ग़ज़नी में अमरीका के हवाई हमले में 18 आम नागरिक मारे गए थे।