AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

12 अगस्त 2018

2:31:47 pm
905168

अंसारुल्लाह ने इमरान ख़ान को बधाई संदेश के साथ दिया एक महत्वपूर्ण सुझाव

यमन के जन आंदोलन अंसारुल्लाह ने पाकिस्तान में संपन्न हुए आम चुनाव में जीत प्राप्त करने वाली तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान को बधाई संदेश दिया है और नई सरकार के लिए शुभ कामना भी की है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, समाचार पत्र डेली पाकिस्तान ने ब्रिटिश न्यूज़ वेबसाइट के हवाले से सूचना दी है कि, यमन के इस्लामी प्रतिरोध अंदोलन अंसारुल्लाह के वरिष्ठ नेता अली अलहौसी ने पाकिस्तान की तहरीके इंसाफ़ पार्टी के प्रमुख इमरान ख़ान को बधाई देते हुए कहा है कि, पाकिस्तान में बनने वाली नई सरकार और नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इस बात को भली भांती जानते और समझते होंगे कि दूसरों के युद्धों में लड़ने वालों को क्या-क्या नुक़सान होता है।

यमन के जन आंदोलन अंसारुल्लाह के वरिष्ठ नेता अली अलहौसी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि, हमें आशा है कि पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री निश्चित रूप से दूसरों के युद्धों के लड़ने में होने वाली क्षति से बहुत ही अच्छी तरह से परिचित होंगे। दूसरी ओर अंसारुल्लाह द्वारा पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पार्टी को दिए गए बधाई संदेश से सऊदी अरब और उसके गठबंधन वाले देश आग बबूला हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका, इस्राईल और कुछ पश्चिमी देशों की मदद से सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और उनके दूसरे सहयोगियों ने पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से यमन की ग़रीब जनता को अपने पाश्विक हमलों और अत्याचारों का शिकार बना रखा है। 26 मार्च 2015 से इस निर्धन अरब देश की आम जनता का नरसंहार किया जा रहा है जिसमें अब तक 40 हज़ार से अधिक यमनी शहीद और घायल हो चुके हैं।