AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

1 जुलाई 2018

7:57:12 am
899923

अफ़ग़ानी राष्ट्रपति ने किया तालिबान के साथ युद्धबंदी की समाप्ति का एलान

अफ़ग़ान के राष्ट्रपति ने कहा कि सीज़ फ़ायर के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, लेकिन तालिबान ने इसका फ़ायदा नहीं उठाया।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार काबुल में प्रेस काँफ़्रेंस के दौरान अफ़ग़ान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने तालिबान के सहयोग न करने के कारण युद्धबंदी समाप्त करने का एलान करते हुए सेक्योरिटी फ़ोर्सेस को तालिबान के ख़िलाफ़ दोबारा आपरेशन शुरू करने की आज्ञा दी है।
इस तरह अफ़ग़ानी सरकार का 18 दिवसीय सीज़ फ़ायर समाप्त हो गया।
अफ़ग़ान के राष्ट्रपति ने कहा कि सीज़ फ़ायर के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, लेकिन तालिबान ने इसका फ़ायदा नहीं उठाया।