AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
सोमवार

18 जून 2018

6:06:43 pm
898109

सीरिया में आईएस के खुफिया ठिकानों को हश्दुश्शअबी ने बनाया निशाना।

अमेरिका दाइश के खिलाफ तथाकथित संगठन बना कर पिछले कई सालों से दाइश आतंकवादियों की मदद करता रहा है।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार इराक़ की स्वयंसेवी फोर्स हश्दुश्शअबी के आर्टलरी यूनिट ने दाइश आतंकवादियों के ख़ुफ़िया ठिकानों को तबाह कर दिया है।
 इराक़ी फोर्सेस ने इराक़ से मिली सीरियन सरहद के अंदर तकफ़ीरी दाइश आतंकियों के कई ठिकानों पर मार्टर गोले दाग़े हैं जिसके परिणाम स्वरुप यह ठिकाने पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हैं।
 इराक़ी सूत्रों का कहना है कि हश्दुश्शअबी के हमले में कई दाइश आतंकवादी मारे गए या घायल हुए हैं।
इराक़ एफ़-16 युद्धक विमानों ने कुछ दिन पहले सीरिया की सरहद के अंदर बमबारी करके दाइश आतंकियों के कई अहम ख़ुफ़िया दुकानों को नष्ट कर दिया था।
इराक़ी सेना के प्रवक्ता ने 25 मई को इराक़ से मिली सीरियन सरहदों पर तक्फ़ीरी आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाई की सूचना दी थी।
ज्ञात रहे कि इराक़ से दाइश आतंकवादियों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
दूसरी और अमेरिकी सहयोगी सेना ने इराक़ और सीरिया की सरहदों पर मौजूद है हश्दुश्शअबी के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।
इराक़ी पार्लियमेंट के प्रवक्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि बग़दाद को अमेरिकी सहयोगीयों के हमलों के खिलाफ़ तुरंत ही एक्शन लेना चाहिए।
ज्ञात रहे कि अमेरिका दाइश के खिलाफ तथाकथित संगठन बना कर पिछले कई सालों से दाइश आतंकवादियों की मदद करता रहा है।