AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
सोमवार

4 जून 2018

6:14:09 pm
896270

अफ़ग़ानिस्तान में ज़ायोनी आतंकवादियों का आत्मघाती हमला

धमाके के परिणाम स्वरुप 7 लोगों के मारे जाने की समाचार है, जबकि 17 लोग घायल हैं जिनमें 4 घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सरकार के ख़िलाफ़ युद्ध को हराम बताने वाले सुन्नी विद्वानों की बैठक में वहाबी आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला करके 7 लोगों को मार दिया है।
 सूत्रों के अनुसार काबुल में सुन्नी विद्वानों की बैठक के बाहर ज़ोरदार धमाका हुआ।
 धमाके के परिणाम स्वरुप 7 लोगों के मारे जाने की समाचार है, जबकि 17 लोग घायल हैं जिनमें 4 घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
 घायलों को समीप के चिकित्सालय में पहुंचाया गया है।
 अफ़ग़ान विदेश मंत्रालय ने धमाकों की सूचना को सही बताते हुए कहा कि धमाके में मरने वाले और घायल होने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
 पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।