AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

31 मई 2018

5:57:47 pm
895739

काबुल में अफ़ग़ान विदेश मंत्रालय की इमारत पर हमला

इस हमले की ज़िम्मेदारी दाइश आतंकियों ने क़ुबूल की है।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया है कि काबुल में विदेश मंत्रालय की नई इमारत पर हमलावरों ने हमला किया जिसमें एक पुलिस अफ़सर की मृत्यु हो गई है।
 हमले के जवाब में सिक्योरिटी फोर्स ने हमला करने वालों को घेरे में ले कर उनके ख़िलाफ़ कार्यवाई की और दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग होती रही।
 हालांकि सभी छह हमलावरों को मारे जाने के बाद यह लड़ाई समाप्त हो गई।
 बताया जा रहा है कि इस हमले में एक पुलिस और एक आम नागरिक घायल भी हुआ है।
 इस हमले की ज़िम्मेदारी दाइश आतंकियों ने क़ुबूल की है।
 अफ़ग़ानिस्तान में सिक्योरिटी सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सिक्योरिटी फोर्स के ऑपरेशन में हख़्ख़ानी नेटवर्क के 16 ख़तरनाक आतंकवादियों को मार दिया गया है।
अफ़ग़ानिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी संस्था के बयान में कहा गया है कि मरने वालों में हख़्ख़ानी नेटवर्क के हाजी मुल्ला असद जैसे सरग़ना भी शामिल हैं।
काबुल में अफ़ग़ान विदेश मंत्रालय की इमारत पर हमला