AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
गुरुवार

26 अप्रैल 2018

2:38:48 am
890931

शियों पर अत्याचारों का सिलसिला जारीः

बहरैन की सैन्य अदालत ने सुनाई 6 लोगों को सज़ा-ए-मौत।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने बार-बार बहरैन के नागरिकों के सजा-ए-मौत के निर्णय को समाप्त किए जाने की मांग करते हुए उनके ख़िलाफ़ मुक़दमों को बेबुनियाद बताया है.......

अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार बहरैनी सरकार ने ऐलान किया है कि बहरैन की सैनिक अदालत ने 6 लोगों को मृत्युदंड का निर्णय सुना दिया है।
इन बहरैन के नागरिकों को 2017 में बहरैन की नागरिकता समाप्त किए जाने के साथ-साथ सजा-ए-मौत का निर्णय सुनाया गया था।
बहरैन के सूत्रों के अनुसार इन 6 लोगों में दो का संबंध बहरैन के शिया धर्म गुरू शेख़ आयतुल्लाह ईसा क़ासिम के सहयोगियों में से था।
 ज्ञात रहे कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सगठनों ने बार-बार बहरैन के नागरिकों के सजा-ए-मौत के निर्णय को समाप्त किए जाने की मांग करते हुए उनके ख़िलाफ़ मुक़दमों को बेबुनियाद बताया है।