AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
मंगलवार

24 अप्रैल 2018

5:23:18 pm
890739

नाईजीरिया में नमाज़ियों पर आत्मघाती हमला।

नाईजीरिया के सूत्रों का कहना है कि यह आतंकवादी हमला बोको हराम नामक आतंकवादियों के टोले ने किया है और कुछ सूत्रों के अनुसार शहीद होने वालों और घायल होने वालों की संख्या कहीं अधिक है.......

अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबना: प्राप्त सूत्रों के अनुसार नाईजीरिया के शहर के बामा के मोहल्ले बूनो में तकफ़ीरी वहाबियों ने आत्मघाती हमलों के लिए दो बच्चों को इस्तेमाल किया है। जिन्होंने मस्जिद में जाकर अपने आपको धमाके से उड़ा दिया जिसके कारण 2 लोग शहीद एवं आठ घायल हो गए हैं।
इस क्षेत्र के क्षेत्रीय काउंसिल के प्रमुख बाबा शहू क्लोंबा ने इस समाचार के बारे में कहा कि एक कम उम्र का लड़का और एक लड़की एक आतंकवादी हमले में इस्तेमाल किए गए हैं जो इस हमले में मारे गए।
उनका कहना था कि इस हमले के परिणाम स्वरुप एक नमाज़ी मस्जिद में और एक चिकित्सालय में शहीद हो गया।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है कि नाईजीरिया की सरकार ने दिखावे की सिक्योरिटी लगा रखी है।
नाईजीरिया के सूत्रों का कहना है कि यह आतंकवादी हमला बोको हराम नामक आतंकवादियों के टोले ने किया है और कुछ सूत्रों के अनुसार शहीद होने वालों और घायल होने वालों की संख्या कहीं अधिक है।