AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

22 अप्रैल 2018

6:09:25 pm
890468

काबुलः शिया बहुल्य क्षेत्र में बम धमाका, 31 हताहत, 50 घायल।

यह धमाका रविवार की सुबह उस समय हुआ जब काबुल के शिया आबादी वाले क्षेत्र में वोटर रजिस्ट्रेशन ऑफ़िस के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी......

अहलेबैत (अ ) न्यूज़ एजेंसी अबना : प्राप्त सूत्रों के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में वोटर रजिस्ट्रेशन ऑफ़िस के समीप होने वाले धमाके में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन दाइश ने ली है।
ज्ञात रहे कि यह धमाका रविवार की सुबह उस समय हुआ जब काबुल के शिया आबादी वाले क्षेत्र में वोटर रजिस्ट्रेशन ऑफ़िस के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी।
सरकारी तौर पर 6 लोगों के मारे जाने के समाचार हैं जबकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार धमाके में कम से कम 31 लोगों की मृत्यु हो गई है और 50 अन्य घायल हुए हैं।
कुछ अन्य समाचारों में घायलों की संख्या सौ से भी अधिक बताई जा रही है। शहीद और घायल होने वालों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
हालांकि धमाके के बारे में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है कि यह धमाका बम द्वारा किया गया या आत्मघाती हमला था।