AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तोहरान रेडियो
मंगलवार

10 अप्रैल 2018

6:19:41 pm
888887

अमेरिकी नीतियों के आगे नहीं झुकेगा चीन।

चीनी राष्ट्रपति शि जिन पिंग ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस से मुलाक़ात में कहा कि बहुध्रुवीय व्यवस्था हमेशा दुनिया के देशों के एजेन्डे में रहना चाहिए.....

अबनाः चीनी राष्ट्रपति शि जिन पिंग ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस से मुलाक़ात में कहा कि बहुध्रुवीय व्यवस्था हमेशा दुनिया के देशों के एजेन्डे में रहना चाहिए।
उनका कहना था कि संयुक्त राष्ट्र संघ की साख और प्रतिष्ठा की रक्षा दुनिया के सभी देशों की ज़िम्मेदारी है। चीनी राष्ट्रपति ने इस दावे को रद्द करते हुए कि चीन अपना मॉडल और दृष्टिकोण दूसरे देशों पर थोपना चाहता है, कहा कि चीन केवल अपने विकास और प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने भी इस मुलाक़ात में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियतं का मुक़ाबला आवश्यक है। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा कि चीन, दुनिया में बहुध्रुवीय व्यवस्था की स्थापना के बड़े समर्थकों में से है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बूआव एशियन फ़ोरम में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं। चीन के दक्षिणी शहर बूआव में एशियन फ़ोरम की बैठक मंगलवार को शुरु हुआ जिसमें दुनिया के देशों के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल हैं।
चीन के प्रधानमंत्री ली चिंयाग ने भी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव से मुलाक़ात में कहा कि ट्रेड वॉर और अकारण कार्यवाहियों से न केवल द्विपक्षीय हित को नुक़सान पहुंचेगा बल्कि दुनिया के संयुक्त हितों को भी इससे नुक़सान पहुंचेगा।