AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शनिवार

24 मार्च 2018

6:07:03 pm
886811

चीन के व्यापार के ख़िलाफ़ अमेरिकी राष्ट्रपति का पहला हमला।

चीन के विदेश मंत्री के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अमेरिका को अपनी प्रोटेक्शनिज़्म पॉलिसी द्वारा चीन को नुक़सान पहुंचाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने अपने व्यापारिक सलाहकार को हुक्म दिया है कि वह 15 दिन के अंदर अंदर चीन की टैक्स योग्य सामग्री की लिस्ट जारी कर दें ।
चीन से अमेरिका को 60 अरब डालर की सामग्री भेजी जाती है।
व्हाइट हाउस का कहना है कि चीन ने इस सामग्री की तैयारी के लिए ग़लत रास्ते से अमेरिकन टेक्नोलॉजी हासिल की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पॉलिसी के कारण साठ हज़ार अमेरिकी कारखाने बंद हो गए हैं और साठ लाख लोग बेरोज़गार हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने व्यापारिक सहयोगी पर जोर दिया है कि वह विदेशी कंपनियों के बारे में चीन के रवैये की शिकायत विश्व व्यापारिक संगठन से करें।
दूसरी ओर चीन की व्यापार मंत्री ने अमेरिका को वार्निंग भी दी है।
इसके अलावा चीन के विदेश मंत्री द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अमेरिका को अपनी  प्रोटेक्शनिज़्म पॉलिसी द्वारा चीन को नुक़सान पहुंचाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।