AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

18 मार्च 2018

6:33:17 pm
886188

पूर्वी अफग़ानिस्तान में अमेरिकी हमले में नौ नागरिकों की मौत।

अफ़ग़ान नागरिकों का कहना था कि मानु, ग्रातक और मंदरख़ील नामक क्षेत्रों में किसान खेतों को पानी दे रहे थे कि अचानक अमेरिकी सेना की ओर से हमला किया गया.....

अहलेबैत (अ ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के प्रांत ननगिरहार के क्षेत्र चपलयार में अमेरिकी सेना के हमले में कई नागरिकों की मृत्यु हो गई है।
अफ़ग़ान सूत्रों का कहना है कि अमेरिकी सैनिकों ने चपलयार नामक शहर में हमला करके नौ नागरिकों को मार दिया एवं अन्य को घायल कर दिया है।
अफ़ग़ान नागरिकों का कहना था कि मानु, ग्रातक और मंदरख़ील नामक क्षेत्रों में किसान खेतों को पानी दे रहे थे कि अचानक अमेरिकी सेना की ओर से हमला किया गया।
अफ़ग़ान सरकार की ओर से मरने वालों की संख्या के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
समाचार मिलने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न शहरों में अमेरिकी सेना के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किए गए।
प्रदर्शनकारियों ने काबुल सरकार से मांग की है कि वह अमेरिकी सरकार को आम नागरिकों के क़त्ल से रोके।
चपलयार शहर प्राँत नंगरहार के केंद्रीय शहर जलालाबाद के समीप है और यहां आतंकवादी भी हमले कर रहे हैं।
दूसरी और अमेरिकी सरकार का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान में मारे जाने वाले लोग आतंकवादी हैं।