AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शुक्रवार

23 फ़रवरी 2018

4:23:53 pm
883139

पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने किया आतंकी हमलाः 126 की मौत।

तालिबान ने ज़िला बाला ब्लूक और शमलगाह में पुलिस चौकियों पर हमले किए जिसके परिणाम स्वरुप कम से कम 26 सिक्योरिटी जवानों के मारे जाने की खबर है.....

अहलेबैत (अ ) न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रांत फ़राह में तालिबान एक आतंकी हमले में 26 अफ़ग़ान सिक्योरिटी फोर्सेज की मौत हो गई है और साथ ही तालिबान ने कई चेक पोस्ट पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार फ़राह प्रांत में तालिबान और अफ़ग़ानिस्तान सिक्योरिटी फोर्सेस के बीच झड़पें जारी है, तालिबान ने ज़िला बाला ब्लूक और शमलगाह में पुलिस चौकियों पर हमले किए जिसके परिणाम स्वरुप कम से कम 26 सिक्योरिटी जवानों के मारे जाने की खबर है जबकि एक सूचना के अनुसार 30 से अधिक लोग मारे गए हैं।
सिक्योरिटी सूत्रों का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में तालिबान और पुलिस की बीच झड़पे हुई हैं जिनमें कई पुलिसकर्मी मारे गए। फ़राह प्रांत के गवर्नर का कहना है कि सेना और अफ़ग़ान सिक्योरिटी फोर्सेस तालिबान और आतंकवादी संगठन के ख़िलाफ़ सैन्य ऑप्रेशन की तैयारी कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के हमलों में आए दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।