AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
रविवार

11 फ़रवरी 2018

4:13:58 pm
881561

अमेरिका और नाटो, इराक़ व सीरिया से भाग रहे आतंकवादियों को अफ़ग़ानिस्तान भेज रहे हैंः रूस

अफ़ग़ान की सरकार ने और जनता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादियों को बढ़ावा देने के लिए और उनका साथ देने के लिए ज़िम्मेदार है।

 अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः  प्राप्त सूत्रों के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के मामलात में रूस के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि ज़मीर काबलोफ़ ने कहा कि अमेरिका और नाटो इराक़ और सीरिया से बचे खुचे दाइश आतंकवादियों को अफ़ग़ानिस्तान शिफ्ट कर रहे हैं।
ज़मीर काबलोफ़ का कहना था कि ऐसे पुख़्ता सबूत मौजूद है जिससे पता चलता है कि दाइश आतंकवादियों को अफ़ग़ानिस्तान पहुंचाने में अमेरिका और नाटो का हाथ है।
उन्होंने कहा कि दाइश आतंकवादियों को अधिकतर हेलीकॉप्टर द्वारा अफ़ग़ानिस्तान पहुंचाया जा रहा है, अफ़ग़ानिस्तान के हवाई रास्ते पूर्ण रूप से अमेरिका और नाटो की निगरानी में हैं।
इससे पहले ईरान के रक्षा मंत्री अमीर हात्मी ने भी कहा था कि अमेरिका दाइश आतंकवादियों को इराक़ और सीरिया से अफ़ग़ानिस्तान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
अफ़ग़ान की सरकार ने और जनता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान में आतंकवादियों को बढ़ावा देने के लिए और उनका साथ देने के लिए ज़िम्मेदार है।